Posts

काव्य नंदिनी नवगीत माला संग्रह

Image
 भूमिका  ******************** वीणा कुमारी 'नंदिनी' जी की प्रथम एकल संग्रह 'काव्य नंदिनी' उनके अथक प्रयास और कटिबद्धता का परिणाम है । छंदमुक्त लेखन शैली से हटकर उन्होंने अपने इस संग्रह में न केवल शिल्प का ध्यान रखा है बल्कि अपने अनुभवों को भावनात्मक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने का प्रयास भी किया है । अनेक रसों को स्वयं में समेटे यह आकर्षक संग्रह अनेक समसामयिक विषयों की ओर पाठकों का लक्ष्य केन्द्रित करने का सफल प्रयास करता है । मानवीय भावनाओं से अंकुरित यह काव्य वाटिका पाठकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं ।सरल सपाट भाषा का प्रयोग करने के स्थान पर उनके घुमावदार कथन इस संग्रह की विशेषता कहे जा सकते हैं । कवयित्री की लेखन शैली स्वयं ही उनका परिचय देती है । प्रतीकात्मक शैली का विस्तृत प्रयोग तथा बिम्बो का सुनियोजन उनके कथन को गूढता प्रदान करता है।   हिंदी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है एवं निरन्तर छंदों के अभ्यास के कारण उनकी रचनाओं में  जिसकी छटा सर्वदा ही दिखती है । लावणी छंद पर आधारित उनकी रचनाएं विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करती है।  रचनाओं में शिल्प तथा भाव का संतुलन बहुत ही प्रभ